Rajnandgaon News : राजनांदगांव शहर के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल रोड पर स्थापित वीरांगना अवंती बाई लोधी की प्रतिमा से तलवार चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद समाज के लोगों ने प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर तलवार चोरी करने वाले अज्ञात तत्वों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा से असामाजिक तत्वों द्वारा तलवार चोरी किए जाने के मामले को लेकर समाज के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा ने कहा कि वीरांगना अवंती बाई लोधी समाज का गौरव है। उनकी प्रतिमा के हाथों से तलवार चोरी होने से समाज के लोग उदवलित हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे असामाजिक तत्वों के लोग हो सकते हैं या किसी ने जानबूझकर ऐसी हरकत की है, ऐसे अपराधी को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए अन्यथा समाज के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा में अज्ञात आरोपी द्वारा तलवार को निकालना तोड़फोड़ भी की गई है। प्रतिमा में वीरांगना अवंती बाई लोधी के हाथों में तांबे से निर्मित तलवार थी। आरोपी के द्वारा तांबे की चोरी के उद्देश्य से इस तलवार को निकाला जाना प्रतीत होता है। प्रतिमा से तलवार चोरी के मामले को लेकर समाज के लोगों में खासी नाराजगी है। इस मामले से आक्रोशित लोधी समाज के लोगों ने ज्ञापन देकर पुलिस से 3 दिन के भीतर इस मामले में आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है।