रायपुर | CG BREAKING: एक घंटे से नगर निगम सदन में मेट्रो का मुद्दा गूंज रहा है, जहां विपक्ष लगातार महापौर से सवालों का जवाब देने की मांग कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि मेट्रो प्रोजेक्ट पर समय और बजट की सीमा तय करने में लापरवाही बरती जा रही है। इस पर सभापति प्रमोद दुबे ने सख्त कार्रवाई करते हुए भाजपा के चार पार्षदों – दीपक जयसवाल, राजू साहू, मृतुंजा दुबे और अमर बंसल को 10 मिनट के लिए सदन से निलंबित कर दिया।”
“मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर हो रहे इस विवाद ने नगर निगम के माहौल को गरमा दिया है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर महापौर से सीधे जवाब मांगते हुए सदन में तीखी बहस छेड़ी। सभापति का कहना है कि शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था।”
सदन में विपक्ष के तीखे तेवर, सभापति का आदेश और निलंबित पार्षदों की प्रतिक्रिया की झलक।
“देखना दिलचस्प होगा कि मेट्रो प्रोजेक्ट पर चल रही इस बहस का क्या परिणाम निकलता है, और क्या महापौर विपक्ष को संतोषजनक जवाब दे पाएंगे।