उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर हुए एक भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर सवार 19 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर कर दिया गया जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुँच घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
read more: CG JOB : 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ग्राम पंचायत सचिव पद के लिए निकली भर्ती, 4 अक्टूबर अंतिम तारीख
दरअसल घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के चितईयां गांव के पास की है जहां श्रीनगर कस्बा के रहने वाले तकरीबन 40 मजदूर मजदूरी करके ननौरा गांव से ट्रैक्टर में सवार होकर वापस अपने गांव श्रीनगर आ रहे थे जैसे ही ट्रैक्टर चितैईयां गांव के पास पहुंचा तभी ट्रैक्टर चला रहा चालक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार मजदूरों में चीखपुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी श्रीनगर और जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर कर दिया है जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही अपर जिला अधिकारी राम प्रकाश,अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह,उपजिलाधिकारी सदर जीतेन्द्र कुमार, सीओ सिटी दीपक दुबे सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को समुचित उपचार करने के स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि श्रीनगर थाना व कस्बा निवासी मजदूर ननौरा गांव में खेतों में मजदूरी करने गए थे मजदूरी करने के बाद वापस ट्रैक्टर में सवार होकर अपने गांव आ रहे थे तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया हादसे में विनीत पुत्र ज्ञानचंद्र,राजाबाई,मीराबाई,इंद्रावती,रमेश, ओमवती,केशकली, पुष्पा,कमला देवी,सोहन,विमल,रेखा, पूजा,नीलम,हीरा,स्वामीदीन आदि मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।