Amethi Murder: अमेठी में दलित शिक्षक सुशील कुमार और उसके परिवार की हत्या करने वाले आरोपी चंदन वर्मा की पुलिस से मुठभेड़ हो गई.
read more : 70th National Film Awards:70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान,ऋषभ शेट्टी, मनोज बाजपेयी समेत कई दिग्गजों ने पुरस्कार किया अपने नाम
ये मुठभेड़ मोहनगंज थाने क्षेत्र में हुई. इस बारे में जानकारी देते हुए ASP हरेंद्र कुमार ने बताया कि चंदन वर्मा को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. अभियुक्त को इलाज के लिए तिलोई सीएचसी अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल, एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं एक कारतूस बरामद हुआ है. इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. चंदन पर अमेठी के अहोरवा भवानी में रहने वाले टीचर सुशील समेत उसके परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोप है.
आरोपी चंदन वर्मा को नोएडा के जेवर टोल प्लाज़ा से गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को ही आरोपी चंदन वर्मा को नोएडा के जेवर टोल प्लाज़ा से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस देर शाम को पुलिस जब उसे सुनील और उसके परिवार की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए ले जा रही थी, तो उसने भागने की कोशिश की और दारोगा की पिस्टल छीन कर फायरिंग करने जा रहा था. तभी पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चला दी, इस मुठभेड़ में चंदन के दाहिने पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया.