भानुप्रतापपुर। CG NEWS : नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाई जा रही है। लगातार फायर ब्रिगेड के खराब होने पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। जो नंबर फायर ब्रिगेड पर लिखा है वह बिलासपुर परिवहन विभाग में तीन पहिया ऑटोरिक्शा का है। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर अंतर्गत संचालित फायर ब्रिगेड का रजिस्ट्रेशन नंबर CG 10 T 3284 है गाड़ी में जो नंबर प्लेट लगी हुई है वह नंबर बिलासपुर निवासी जितेंद्र कुमार वर्मा के नाम पर पंजीकृत ऑटो रिक्शा का है। उक्त ऑटो का पंजीयन 17 जुलाई 2012 को हुआ था। आरटीओ के रिकॉर्ड के अनुसार यह बजाज ऑटो कंपनी का ऑटो रिक्शा जो पेट्रोल से चलता है। जबकि नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड टाटा कंपनी की है इससे स्पष्ट होता है की फायर ब्रिगेड नई नहीं ली गई थी। इसकी खरीदी या आपूर्ति में बड़ा घोटाला है। जिम्मेदारों नें अपने लाभ के लिए पुराने वाहन का रंग रोगन कर लाया है। अभी भी पिछले एक माह से खराब हालत में फायर ब्रिगेड नगर पंचायत के शेड में खड़ी हुई है। इस मामले में नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील पहाड़ी ने बताया कि यह वाहन की खरीदी मेरे कार्यकाल में नहीं हुई है मैं पता करके बताऊंगा। वहीं नगर पंचायत के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी हेमंत नेताम ने भी कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान खरीदी नहीं किया गया है। गाड़ी संबंधी दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर ने कहा फर्जी नंबर से चल रही है फायर ब्रिगेड एक काफी बड़े घोटाले को प्रदर्शित करते हैं। इसकी सभी दस्तावेजों की जांच की जाए और इसमें जो कोई भी दोषी पाया जाता है उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ।