नई दिल्ली। BIG NEWS : नैशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने दिल्ली समेत पांच राज्यों के 22 स्थानों पर टेरर फंडिंग और साजिश के एक बड़े मामले में छापेमारी की है। बताया गया है कि छापेमारी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।
22 जगहों पर की छापेमारी
अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के खिलाफ अपनी जांच के तहत कई राज्यों में 22 स्थानों पर तलाशी ली। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में तलाशी चल रही है।
एनआईए की तरफ से कहा गया कि तलाशी में कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्चे, पत्रिकाएं और हस्तलिखित पत्र जब्त किए गए। एनआईए ने कहा कि यह मामला पोलित ब्यूरो, केंद्रीय समिति के सदस्यों, कार्यकर्ताओं और प्रतिबंधित संगठन के समर्थकों की साजिश से संबंधित है।