इंदौर | BIG NEWS: नवरात्रि में विभिन्न क्षेत्रों में भव्य तरीके से गरबे का आयोजन विभिन्न संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर में अभिव्यक्ति गरबा के द्वारा भी गरबे का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इसी दौरान वहां पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ.
बता दे अभिव्यक्ति गरबा आयोजन के द्वारा फिल्मी गीत पर माता की आराधना करवाई जा रही थी साथ ही गैर हिंदू भी वहां पर मिले इसके बाद बजरंग दल ने पकड़कर उन्हें पुलिस के हवाले किया।
बजरंग दल का रोको टोको और ठोको अभियान लगातार जारी है, इंदौर बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरकार को यह सूचना मिली कि वाटर लिली पर अभिव्यक्ति गरबे में जमकर अनियमितताएं हो रही है इसी सूचना के आधार पर बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पर पहुंचे तो वहां पर फिल्मी गीतों पर गरबा हो रहा था जिसके चलते उन्हें समझाइस दी गई.
इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अभिव्यक्ति गरबा के में गेट पर रुक कर वहां पर आने वाले युवक युवितयों के आई डी कार्ड भी चेक किया ,इस दौरान दो गैर हिंदू भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मिले इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले किया गया, साथ ही इस दौरान एक गाड़ी में नॉनवेज भी मिला जिसे पुलिस को दिया गया। तो वही बजरंग दल कार्यकर्ता के द्वारा आने वाले दिनों में लगातार इस तरह का अभियान जारी रखने की बात कही जा रही है।