Jabalpur News : जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत होटल वेलकम में आज शाम करीब 4 बजे भीषण ब्लास्ट होने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हुए हैं, इसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वही 6 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
महिला की मौके पर ही मौत
बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों बाद होटल प्रारंभ होना था। आज शाम को जब होटल के सेकंड फ्लोर पर पाइपलाइन की टेस्टिंग चल रही थी इस दौरान अचानक ही ब्लास्ट हुआ इसके चलते जागृति नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची एसडीएम पंकज मिश्रा ने बताया कि जो कर्मचारी जले हुए हैं उनके यहां पर ट्रेनिंग चल रही थी। जानकारी यह अभी तक सामने आई है कि होटल में लगी पाइपलाइन की जब टेस्टिंग चल रही थी इस दौरान अचानक ही गैस का रिसाव हुआ और फिर ब्लास्ट हो गया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिया संज्ञान
जबलपुर में हुई इस घटना को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी संज्ञान में लिया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना एसपी आदित्य प्रताप सिंह को जांच की निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही मृतकों को 4 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री मोहन यादव के तरफ से दी जा रही है। फिलहाल मौके पर बम विस्फोट की टीम मौजूद है जो कि इस घटना की जांच में जुटी हुई है।