सतीश साहू,जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के जगतू महारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में जोन स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला का आयोजन हुआ। बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि SCERT रायपुर से प्राप्त निर्देश के तहत विकासखंड स्तर से जोन स्तर तक की प्रतियोगिताएं बस्तर जिले में संपन्न हुई, जोन स्तर व जिला स्तर की प्रतियोगिता शहर के जगतू महारा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में आयोजित की गई।
read more : Jagdalpur News :‘‘जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत’’ विषय पर कार्यशाला आयोजित, शमक विवि के कुलपति हुए शामिल
1 अक्टूबर वह 3 अक्टूबर को आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में जगदलपुर के विधायक माननीय किरण देव उपस्थित रहे तथा उनके करकमलों से विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए यह कार्यक्रम जिला शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित की गई थी इसमें बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला के अंतर्गत कुल 16 प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 200 विद्यार्थी सम्मिलित रहे पहले स्तर में सातों विकासखंड से चयनित विद्यार्थी की प्रतियोगिता जिला स्तर में संपन्न हुई तथा कोंडागांव व बस्तर जिला को मिलाकर जोन स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें लगभग 200 विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे इसमें विज्ञान के मॉडल, विज्ञान नाटिका विज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान सेमिनार, शिक्षक संगोष्ठी, शिक्षक टीएम जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बस्तर जिला एवं कोंडागांव जिला से लगभग 200 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इस आयोजन के 07 विधाओं में भाग लिया और अपने ज्ञान और कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया, इस अवसर पर सभी विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथियों को 17 अक्टूबर से अंबिकापुर जिले मैं होने वाले राज्यस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला में अपने विज्ञान कला जौहर का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इस बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला मे अतिथि के तौर पर पधारे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव महापौर सफीरा साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण,सहित शिक्षा विभाग के बीइओ एमएस भारद्वाज, एबीइओ भारती देवांगन ने स्कूली बच्चों द्वारा प्रदर्शित कलाओं का सराहना करते हुए उन्हें आगे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी।यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, एडीपीओ देवाशीष चौधरी प्राचार्य बीएस रामकुमार जयनारायण पाणिग्रही,एस निर्मलकर मनीष कुमार अहीर की एक संयुक्त टीम के द्वारा संपन्न हुई, इस पूरे आयोजन के प्रभारी जगतु महारा शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल बी एस रामकुमार, विकास खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी दिप्ती ठाकुर, निर्णायक मंडल में हुडदानंद पांडे, जयनारायण पाणिग्रही सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।