शिवपुरी। Madhya Pradesh : खबर शिवपुरी जिले से है जहां एक सपेरे द्वारा रात में कॉलोनी में सांप छोड़ने का मामला सामने आया है। कॉलोनी वासियों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर पता चला कि एक व्यक्ति रात के अंधेरे में कॉलोनी में सांप छोड़ने आता है जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने पुलिस थाने में जाकर की है। पुलिस ने सपेरे को पूछताछ के लिए थाने में बुला लिया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के खुड़े निवासी राकेश रजक उर्फ सपेरा लोगों के घरों में सांप निकलने पर फोन कॉल पर उन्हें पकड़ने जाता है और बदले में 1000 से ₹2000 तक सांप पकड़ने की फीस वसूलता है। मगर सीसीटीवी के वीडियो सामने आने के बाद पता चला कि यही राकेश सपेरा रात के अंधेरे में एक कॉलोनी से पड़कर दूसरी कॉलोनी में सांप को छोड़ आता है। जिससे लोगों में दहशत होती है और सांप पकड़ने के लिए वह इसे ही फोन लगाकर बुलाते हैं। शहर वासियों में सपेरे की इस हरकत से काफी नाराजगी है और इसके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए थाने में आवेदन भी दिया है। फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने फॉरेस्ट विभाग की टीम बुलाकर राकेश के घर भी भिजवाई लेकिन वहां कोई भी सांप नही मिला।
देखें वीडियो