भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दमोह जिले के सिंग्रामपुर में कैबिनेट मीटिंग करेंगे, ये बैठक वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर आयोजित की जा रही है। इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई है, इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
read more: MP NEWS: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज हरियाणा दौरे पर,पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे रोड शो
मोहन मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे। कैबिनेट में कई प्रस्ताव पर मुहर लगेगी, साथ ही जनता को कई सौगाते भी मिल सकती है। सीएम लाड़ली बहनों से संवाद कर उनके खातें में योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल सिंगौरगढ़ किले और रानी दुर्गावती से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों का भी दौरा करेगा। नर्मदा सुनार कोपरा नदी लिंक परियोजना, सीतापुर हवाई पट्टी और पर्यटन को बढ़ावा देने सिंग्रामपुर में निवेश के प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी दे सकती है। बता दें कि वीरांगना रानी दुर्गावती की आज 300वीं जयंती हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक।
– प्रदेश की लाडली बहना योजना में पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण।
– सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण।
– प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में अनुदान राशि का अंतरण।
– विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन।
– ग्राम हरदुआ जामशा विकासखंड बटियागढ़ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान।
– सिंगौरगढ़ किला, निदानकुंड जल प्रपात, प्राचीन दुर्गा माता मंदिर का भ्रमण।