रायपुर। RAIPUR : ब्रम्हज्ञानी संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से राहगीरों की प्यास बुझाने का भागीरथ कार्य करते हुए पूर्व में साधक परिवार द्वारा रायपुर शहर के इन स्थानों पर निशुल्क शीतल जल सेवा केंद्रों (वाटर कूलर) का संचालन किया जा रहा है, इसी कड़ी में 5वें वाटर कूलर का शुभारंभ मरीन ड्राइव तेलीबांधा में 4 अक्टूबर को किया गया।
मुख्य अथिति पूज्य संत युधिष्ठिर महाराज जी ने अपनी अमृतवाणी मे कहा सब परमात्मा के है और सबमे परमात्मा है, गुरु ही ब्रह्म स्वरूप है कोई कुछ भी कहे ये महत्त्व नहीं रखता हमें गुरु के प्रति दृढ़ श्रद्धा रखनी चाहिए,शीतल जल सेवा केंद्र आने जाने वालों के लिए है अमीर भी पियेगा गरीब भी पियेगा ये पानी उसके लिए अमृत का कार्य करेगा क्योंकि संतो की कृपा से ये प्राम्भ हुआ है।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा संतो के विषय में क्या कहूं उनके देवीय कार्य में हमें सहभागी बनाने का शोभाग्य मिला ये ही बड़ी बात है, बस उनका आशीर्वाद सदैव सब पर बना रहे और आप साधक परिवार और आगे देवी कार्य करते रहे यही शुभकामनाएं मेरी ओर से है।
मनुष्य जीवन की सर्वोच्च उपलब्धि है आत्मसाक्षात्कार जिसे करने के बाद और कुछ करना शेष नहीं रह जाता, जीव शिव की एकता हो जाती है. आज ही के दिन संत श्री आशारामजी बापू ने साक्षात्कार किया था अतः इस पावन दिवस पर साधक परिवार द्वारा स्थाई वाटर कूलर की स्थापना करके ‘नर सेवा नारायण सेवा’ को चरितार्थ करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में पूज्य संत युधिष्टार महाराज ज़ी (शादानी दरबार वाले ) सिंधु शक्ति के सस्थापक किशोर आहूजा, सिंधी समाज के वरिष्ठ नंदू मामा ज़ी व शंकर लाल दानवानी, महिला मण्डल की अध्यक्ष कविता वाधवानी, सचित बबिता जैरानी व अन्य साधीकाये बहाने बड़ी सख्या मे उपस्थित थी व साधक परिवार हरेश गोविंदानी, दादा ज़ी धासीराम साहू, यशवंत वर्मा, सीता राम सोनी, मनोज बजाज व साधकगण बड़ी सख्या मे उपस्थित थे।