मोहम्मद उस्मान सैफी, रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत निनवा में एक शख्स भुनेश्वर यादव द्वारा घर पर देवी जवारा स्थापित कर पूजा पाठ कर अपने सिर की बलि चढ़ा दिया, इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के इस गांव में डायरिया का प्रकोप, 2 लोगों की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह लगभग 11:00 की है, धरसींवा के निनवा गांव निवासी 55 वर्षीय भुनेश्वर यादव ने अपने घर के अंदर स्थित देवस्थान के सामने कैंची से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद देवस्थान वाला कमरा खून से लथपथ हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें घटना के वक़्त घर पर कोई नहीं था, बच्चे स्कूल व पत्नी काम पर गए हुए थे। बच्चे जब स्कूल से घर पहुंचे तब देख खून से सनी लाश देखकर सहम से गए, वही गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है.