डेस्क। VIDEO : पुणे से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में पायलट ने ड्यूटी खत्म होने का हवाला देते हुए उड़ान भरने से इनकार कर दिया, जिससे फ्लाइट 5 घंटे लेट हो गई और यात्रियों को परेशानी हुई।
देश में अक्सर किसी ना किसी वजह से फ्लाइट्स लेट होती रहती है, जिसके लिए यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. हालांकि आज का मामला कुछ अलग है, क्योंकि इंडिगो एयरलाइन के पायलट ने ही प्लेन उड़ाने से मना कर दिया, जिसके चलते फ्लाइट 5 घंटे डिले हो गई. सोशल मीडिया पर फ्लाइट के अंदर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाराज यात्रियों को हंगामा करते देखा जा सकता है. इस बीच पायलट ने भी खुद को कॉकपिट में बंद कर लिया, जिसे मनाने के लिए क्रू मेंबर्स
इस वजह से नाराज था पायलट
मामला पुणे से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट का बताया जा रहा है. जिसे पुणे से रात 12:45 बजे उड़ान भरना था, लेकिन पायलट की नाराजगी की वजह से प्लेन सुबह 5:44 बजे रवाना हुई और 6:49 बजे बेंगलुरु में उतरी. पायलट की नाराजगी की वजह कथित तौर पर उससे कराया जा रहा ओवरटाइम था. पायलट ने यह कहते हुए फ्लाइट उड़ाने से मना कर दिया कि उसका वर्किंग आवर खत्म हो गया है. एक्स यूजर अविषेक गोयल ने फ्लाइट के अंदर का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘काम के घंटे खत्म होने के कारण पायलट द्वारा उड़ान भरने से इनकार करने के बाद इंडिगो फ्लाइट में 5 घंटे की देरी हुई.’
‘इंडिगो एक मजाक बन गया है’
यूजर ने बताया, ‘यात्रियों की निराशा साफ तौर पर देखी जा सकती है. लेकिन केवल पायलट को ही दोष क्यों दिया जाए? कंपनी को दोष दें, क्रू को नहीं. इंडिगो एक मजाक बन गया है’. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है एक क्रू मेंबर अपने सहकर्मी से पायलट को बुलाने के लिए कहता है. प्लेन में यात्री क्रू मेंबर से प्लाइट टेक ऑफ ना होने का कारण पूछ रहे हैं. पायलट द्वारा कॉकपिट का दरवाजा बंद करने के बाद एक यात्री ने कहा, आपको समझदारी से काम लेना चाहिए सर, क्या आप बाहर आ सकते हैं’. दूसरा यात्री कहता है, ‘और जब उनके पास कोई जवाब नहीं होता तो वो दरवाजा बंद कर लेते हैं’. एक एक्स यूजर ने दावा किया कि फंसे हुए यात्रियों को न तो पीने का पानी मिला और न ही मुआवजा दिया गया’.