राजनांदगांव | CG: डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम में बढ़ोतरी की है। पहले जहां ट्रेनों को मात्र 2 मिनट का ठहराव दिया जाता था, अब इसे बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया गया है। शनिवार को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर करीब 55,000 टिकटों की बिक्री हुई, जिससे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ और व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डोंगरगढ़ में शनिवार को माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे स्टेशन और मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई। इसी भीड़ में भगदड़ होने के कारण एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद सुरक्षा इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं।
रतनपुर स्थित माँ महामाया मंदिर और दंतेवाड़ा के माँ दंतेश्वरी मंदिर में भी भक्तों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। रतनपुर में करीब सवा लाख श्रद्धालु रविवार को मंदिर पहुंचे, जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, दंतेवाड़ा में भी हजारों पदयात्री देवी दर्शन के लिए पहुंचे हैं, जिनके लिए प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।
दशहरा और त्योहारों के मौसम को देखते हुए मंदिर प्रबंधनों ने वालंटियर और सुरक्षाबलों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं को मजबूत किया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।