सारंगढ़। CG: नवरात्र के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु मातारानी के दरबार में उमड़ रहे हैं, वहीं सारंगढ़ शहर की हालत दयनीय है। नगर पालिका की घोर लापरवाही के चलते शहर अंधेरे में डूबा हुआ है। तुर्की तालाब गार्डन, राजापारा गार्डन, और पुष्प वाटिका में स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे श्रद्धालुओं को भारी असुविधा हो रही है। शहर के मुख्य सड़क मार्ग से लेकर गली-मोहल्लों तक अंधेरा फैला हुआ है।
नगर पालिका के सीएमओ राजेश पांडे स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर हैं, जबकि इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में लिपिक प्रीतम देवांगन के हाथों में नगर पालिका की कमान है, लेकिन उनके कार्यकाल में शहर की व्यवस्थाएं बदहाल होती जा रही हैं।
शहर के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे काली मंदिर के आसपास भी अंधकार फैला हुआ है, जिससे भक्तों को दर्शन के लिए जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तुर्की तालाब गार्डन, जहां लाखों रुपये खर्च कर नए लाइट और आई लव सारंगढ़ का डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया था, वह भी अब अंधेरे में डूबा हुआ है।
नगरपालिका की इस उदासीनता से न केवल श्रद्धालु, बल्कि स्थानीय लोग भी नाराज हैं। सारंगढ़, जो 1919 से नगर पालिका है, आज अपनी सबसे बदहाल स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नगर की सुदरता और व्यवस्था की जिम्मेदारी अब सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाएगी, या फिर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा?