CG NEWS : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक गाय की मौत के बाद धूमधाम से उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई। मोहल्ले के लोगों ने नम आंखों से गाय के दर्शन कर उसे श्रद्धांजलि दी। रीति-रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। बैंड बाजे के साथ विदाई का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, गौ-पालक राजू पांडे के घर पर लंबे समय से बीमार एक गाय चल रही थी, जिसकी मौत हो गई। उन्होंने अपनी गाय की हर संभव सेवा की थी, इसलिए गाय की अंतिम यात्रा सम्मानपूर्वक निकालने की सोची। एक नई पहल करते हुए राजू ने गाड़ी को भी सजाया।
परिजनों के साथ मोहल्लेवासी भी हुए शामिल
अंतिम यात्रा में न केवल गौ पालक का परिवार बल्कि मोहल्लेवासी भी दर्शन और विदाई में पहुंचे। इस दौरान गाय के प्रति लोगों का प्रेम और सम्मान इस कदर देखने मिला कि, अनेक महिलाओं की आंखे नम थीं।
गाय को नए कपड़े ओढ़ाकर दी श्रद्धांजलि
किसी भी परिवार के सदस्य की मृत्यु पर उसके शव पर सफेद या पीला कपड़ा डालने की परंपरा है। यहां जब गाय की अंतिम यात्रा किसी घर के सामने से गुजरी, तो उस घर की महिलाएं जो भी नया कपड़ा हाथ लगा, उसे गाय के शव पर डालने लगीं। कई महिलाओं की आंखों में आंसू थे। बड़ी संख्या में महिलाएं गाय पर साड़ी ओढ़ा रही थीं।
गाय में देवता का होता है वास
ग्रामीणों का मानना है कि पुराणों के अनुसार गाय में देवता निवास करते हैं। गाय के दूध को अमृत कहा जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार गाय की सेवा करने से पुण्य बढ़ता है और जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति भी मिलती है।
छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी कवर्धा में गौ माता के अंतिम संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
.
.#grandnews #grandupdate #Chhattisgarh #chhhattisgarhnews #CGNews #kawardha #bignews #cowdeath #viralvideo #videoviral pic.twitter.com/0E8UCeQQbO
— grandnews.in (@NewsindiaGrand) October 7, 2024