नागेश तिवारी, छुरा। CG NEWS : नवरात्रि में सभी धार्मिक स्थलों में मां के मंदिर में विशेष भीड़ देखने को मिलता है, इस तरह प्रकृति के अनुपम गोद में बसे मां जतमई मंदिर में नवरात्रि में भी श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ देखी जा सकती है कल कल करती झरना और झरनों के बीच में विराजित है। मां जतमई माता पहाड़ियों के बीच में देखने पर अलौकिक दृश्य देखने को मिलता है। यहां आकर श्रद्धालु भाव विभोर हो जाते हैं।
प्राकृतिक झरना यहां आने जाने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां का मनोरम दृश्य देखकर श्रद्धालु फिर आने की बात करते है बारों माह लोगो की भीड़ लगी रहती है नवरात्री मे विशेष माता के भक्तो का ताता लगा रहता है भक्तो द्वारा इस वर्ष 402मनोकमना ज्योति जलाया गया है कहा जाता है कि सच्चे मन से अगर कोई मन्नत मांगी जाती है तो वह पुरी होती है और इसी कारण श्रद्धालू मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करते हैं।