सरिया। CG NEWS : भव्य कलश यात्रा के दौरान तालाब में मधुमक्खियां ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। करीब 50 – 60 श्रद्धालु मधुमक्खी के हमले की वजह घायल हो गए। घायल श्रद्धालुओं ने अस्पताल पहुंचकर प्राथमिक उपचार कराया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया के चिकित्सक डॉ ऋषभ शर्मा ने बताया की मधुमक्खी हमले से पीड़ितों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई हैं। बताया जाता है कि किसी शरारती तत्वों ने तालाब किनारे पेड़ के मधुमक्खी के घोसले के साथ छेड़खानी की है। सरिया अस्पताल में 20 से 25 घायलों ने उपचार कराया । जबकि आशिंक घायल श्रद्धालु एक- एक कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे रहे हैं।