CG POLITICS : कवर्धा कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोहारीडीह में पूरे गांव को संगीन धाराओं में फंसाकर जेल में डाला गया है। एफआईआर से स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा 167 लोगों को फांसी की सजा दिलाना चाह रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री का सरकार पर गंभीर आरोप
कवर्धा के लोहारिडीह में हुए घटना को लेकर कांग्रेस लगातार मुद्दे को उठा रही है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, कहा कि कुल 167 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसी धारायें लगाई गयी है, जिसमें सभी को फांसी, दोहरा आजीवन कारावास की सजा सहित अलग-अलग धाराओं में वर्षों तक जेल में बंद रखने की सजा हो सकती है। जबकि गिरफ्तार लोगों में कई ऐसे भी लोग हैं, जो घटना के दौरान गांव में ही नहीं थे, सरकार को दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन निर्दोषों के साथ इस तरह का व्यवहार शोभा नहीं देता, उन्होंने सवाल पूछा कि लोहारीडीह मामले में आईपीएस अधिकारी विकास कुमार को क्यों निलंबित किया गया? क्या विवेचना सही नहीं किया गया था?