मंदसौर। MP NEWS : भोपाल में पकड़े गए करोडो रुपए की एमडी ड्रग्स के तार का मालवा इलाके से जुड़ा होने का बड़ा खुलासा हुआ है। 1800 करोड रुपए की बड़ी खेप की जप्ती में गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीमो ने भोपाल के अमित चतुर्वेदी और महाराष्ट्र के नासिक निवासी सान्याल प्रकाश बाने को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों कुख्यात तस्कर भोपाल के निकट बगरोदा के ग्रामीण इलाके स्थित एक फैक्ट्री में लंबे समय से एमडी ड्रग बनाने का काम कर रहे थे। एटीएस और एनसीबी की टीमों ने इस गेंग से जुड़े मंदसौर जिले के निवासी मुख्य तस्कर हरीश आँजना को भी गिरफ्तार किया है। हरीश आँजना अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मालिया खेर खेड़ा का निवासी है। हरीश पर मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में पहले भी प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीम रविवार दोपहर मंदसौर पहुंची और हरीश को गिरफ्तार कर लिया। टीम की कार्रवाई इतनी त्वरित थी, कि पुलिस के खुफिया विभाग को भी इसकी भनक नहीं लगी। हालांकि बाद में दोनों टीमों ने स्थानीय पुलिस की मदद से हरीश और उससे जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी की। बताया जा रहा है कि हरीश लंबे समय से भोपाल में पकड़ाए, दोनों आरोपियों से कारोबारी संपर्क में था। एटीएस और एनसीबी ने अमित चतुर्वेदी और सान्याल बाने की फैक्ट्री से 907. 09 किलो एमडी ड्रग जप्त किया है। इस ड्रग की ठोस और तरल पदार्थ वाली मात्रा पकड़ी गई है। उधर इस बड़ी कार्रवाई में टीम ने करीब 5000 किलोग्राम कच्चा माल और ड्रग बनाने के आधुनिक उपकरण भी जप्त किए हैं ।एटीएस और एनसीबी के अधिकारी हरीश आँजना को लेकर कई ठिकानों पर पहुंचे और उन्होंने दबिशे भी दी। फिलहाल अधिकारियों की टीम ने उसे गिरफ्तार कर, पूछताछ शुरू कर दी है।