रायपुर | CG: अंतर जाति विवाह करने वाले जोड़ो ने समाज में शामिल होने के लिए विधि सम्मत समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर को आवेदन दिया था. जिस पर प्रदेश समाज ने सभी अंतरजाती विवाह करने वाले जोड़ों के लिए प्रदेश संगठन मंत्री नकुल निर्मलकर के नेतृत्व में समिति गठित कर बिंदुवार जांच करवाई गई.
जिस पर यह तय किया गया था प्रथम दृष्टि में आवेदक हमारे धोबी जाति के है अंतर जाति विवाह करने वाले जोड़े बालिग है, जिन आवेदकों के आवेदन सही पाया गया उन सबको समाज में शामिल किया गया और यह भी कहा गया की समाज के संगठन में किसी भी प्रकार से पद नहीं दिया जाएगा और ना ही कोशिश करेंगे।
समाज में शामिल होने वाले जोड़ों में प्रमुख रूप से रायपुर के मोहन निर्मलकर सहित कवर्धा राजनांदगांव दुर्ग बेमेतरा महासमुंद शक्ति सहित अनेक जिलों के आवेदक शामिल थे. सभी को अपने क्षेत्र के परिहा को एक पंगत भोजन करने के लिए निर्देशित किया गया आवेदक गणों ने स्वेच्छा से यथाशक्ति दान राशि भी समाज को भेंट की समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर, महामंत्री चंद्रहास निर्मलकर, युवा प्रदेश अध्यक्ष रोशन निर्मलकर, कोरबा रायपुर के अध्यक्ष वरुण निर्मलकर, दुर्ग जिला अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर, राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष चेतराम निर्मलकर , प्रदेश सचिव पीसी संजय निर्मलकर, अंबे बाघमार निर्मलकर, पार्वती निर्मलकर नेतराम निर्मलकर, देवेंद्र निर्मलकर सहित अनेक पदाधिकारी ने आवेदक जोड़ों को वस्त्र आभूषण सौंप कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कहा समाज के अपनों को समाज से दूर अधिक दिनों तक नहीं रखा जा सकता, क्योंकि समाज के ही संतान है ये और जितने लोग भी विधि सम्मत आवेदन देंगे उन सब को शामिल किया जाएगा मगर समाज में किसी प्रकार से पदाधिकारी नहीं बन सकते और ना ही समाज के आयोजन में अतिथि बन सकते हैं !