धमतरी। CG NEWS : शारदीय नवरात्र के महापर्व में सारा छत्तीसगढ़ भक्तिमय से डूबा हुआ है। नवरात्र में भक्तो के द्वारा अलग अलग तरीके से अपनी मान्यता अनुसार मां को प्रसन्न करने दूर दराज से माता रानी के दरबार पहुंच पूजा – अर्चना कर खुशहाल जीवन की कामना कर रहे हैं। वही धमतरी जिले के सिहावा के प्रसिद्ध मंदिर स्वयं भू मां शीतला के मंदिर में भक्तो का सैलाब लगा हुआ है। भक्त माता के दर्शन करने दूर दराज से पहुंचकर मंदिर में लंबी कतार लगा कर माता के दर्शन कर रहे हैं। वही सिहावा विधायक अंबिका मरकाम और युवाओं के द्वारा माता को 56 भोग चढ़ाया गया। सिहावा विधायक ने मंदिर में शेड निर्माण का लोकार्पण भी किया। बताया जाता है इस मंदिर की यह मान्यता है कि भक्त माता से कुछ मन्नत मांगते हैं तो माता के ऊपर चढ़ाया गया पुष्प और चावल को माता गिराकर भक्तो को आशीर्वाद देती हैं। श्रद्धालुओं ने मंगल कामना के लिए मंदिर में कुल 2379 ज्योति कलश प्रज्वलित किए हैं। प्रसिद्ध सिहावा के स्वयं भू मां शीतला मंदिर में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के कोने कोने से साथ ही उड़ीसा राज्य से भी माता के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिनके लिए मंदिर समिति द्वारा भोजन से लेकर रुकने की सारी व्यवस्था की है।