भानुप्रतापपुर। CG NEWS : अवैध रेत ठेकेदारों की मनमानी और खनिज विभाग की उदासीनता को लेकर लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। दुर्गुकोंदल तहसील के नवागांव नदी से अवैध रेत परिवहन की जानकारी तो कई बार अधिकारियों को दी गई खबर के माध्यम से भी उन्हें कई बार अवगत कराया गया। फिर भी प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, अंतिम में गुस्साए ग्रामीणों ने खुद रात को रेत से भरे 7 हाईवा को दमकसा में पकड़ा। गाड़ियों को पकड़ते ही खनिज विभाग को जानकारी देना चाहा पर खनिज विभाग के किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। रात भर ग्रामीण गाड़ियों को पड़कर सड़क पर बैठे रहे । दूसरे दिन गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। अवैध रेत परिवहन कर रही गाड़ियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन तो दिया गया। कुछ गाड़ियों को दमकसा थाने में लाया भी गया और वही कुछ गाड़ियों को थाने से महज 3 किमी दूर सड़क पर खड़ा रखा गया। सूत्रो के अनुसार जानकारी मिली की कुछ गाड़ियां फरार भी हो गई। इस बात की पुष्टि करने के लिए ग्रैंड न्यूज के संवाददाता ने जब खनिज विभाग के जिला अधिकारी बजरंग पैंकरा को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और गाड़ियों पर क्या कार्रवाई हुई। क्या नहीं इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली ।