सक्ति। CG NEWS : उपजेल अधिकारी द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करते देखा गया है। नियमों को ताक में रख कई बार जेल अधिकारी द्वारा विचाराधीन बंदियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जाता है। बता दें की दो बंदियों को जेल के तीन कर्मचारियों द्वारा ज़िला अस्पताल भेजा गया था। दो मोटरसायकल में सक्ती पहुंचे थे। वहीं एक बंदी को बाक़ायदा जेल के प्रधान आरक्षक ने हथकड़ी के साथ पकड़ा हुआ था और दूसरे बंदी के हाँथो में हथकड़ी तो लगी हुई थी लेकिन उक्त बंदी को किसी ने पकड़ा नहीं था। जिसे घोर लापरवाही मानी जा रही है। पूर्व में भी प्रदेश के कई ज़िलों से बंदियों के भागने की खबर आती रही है। वहीं जेल नियमावली में पर्याप्त सुरक्षा के बग़ैर बंदियों को जेल से बाहर नहीं निकाला जा सकता है। बावजूद इसके सतीश भार्गव द्वारा सुरक्षा को ताक में रख बंदियों को अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि दो वर्ष पूर्व भी हत्या के आरोपियों को बिना हथकड़ी लगाये जेल अधिकारी सतीश भार्गव द्वारा जलाऊ लकड़ी लेने दो सिपाहियों के साथ भेजा गया था। जिसकी जाँच तो हुई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।