हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कई सीटों से रुझान आने शुरू हो गए हैं. रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी 17 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि अन्य उम्मीदवार 3 सीट पर आगे चल रहे हैं.
अंबाला केंट से अनिल विज आगे
अंबाला केंट सीट से बीजेपी के अनिल विज आगे चल रहे हैं. लाडवा से नायब सिंह सैनी और जुलाना से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 36 सीटों, बीजेपी 20 सीटों और आईएनएलडी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
चुनाव के नतीजों से पहले नेताओं की बीच धुकधुकी लगी हुई है. सीएम नायब सिंह सैनी ने आज कुरुक्षेत्र में हनुमान जी का दर्शन किया. वहीं कई मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने पार्टी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में 70 सीटों पर चुनाव जीतेगी. हालांकि जो एग्जिट पोल आए हैं, उससे कांग्रेस की जीत की संभावना बढ़ी हुई है.
जुलाना से विनेश फोगाट आगे
हरियाणा में हॉट सीट बनी जुलाना से कांग्रेस उम्मीदार और ओलंपियन विनेश फोगाट आगे चल रही है। बीजेपी ने यहां से कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा था। यहां आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की पहली महिला रेसलर कविता दलाल को टिकट दिया था।
22 जिलों में 93 काउंटिंग सेंटर बनाए गए
22 जिलों में 93 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीट की काउंटिंग के लिए 2-2 सेंटर और बाकी 87 सीटों के लिए एक-एक सेंटर बनाया गया है। 5 अक्टूबर को हुए चुनाव में प्रदेश में 67.90% फीसदी वोटिंग हुई है
रुझानों में कांग्रेस आगे, बीजेपी को शुरुआती झटका
हरियाणा विधानसभा चुनावों के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। 90 में से 17 सीटों के रुझान आ चुके हैं। 17 में कांग्रेस 11 और बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है। लाडवा से सीएम नायब सिंह सैनी आगे चल रहे है। गुरुग्राम से भी बीजेपी आगे चल रही है।