भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज प्रदेशवासियों को कई सौगात देंगे।
बात दे सीहोर जिले के भैरूंदा में ग्राम विकास सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां सीएम मोबाईल एप “आवास सखी” और “ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग एप” लॉन्च,। स्व-सहायता समूहों को 150 करोड़ राशि का वितरण, आठ प्र-संस्करण इकाइयों और 100 सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्रों का लोकार्पण करेंगे।तेंदूपता संग्राहकों को दो करोड़ 70 लाख से अधिक का बोनस वितरण होगा। पीएमजीएसवाई-IV के अंतर्गत 500 कि.मी. स्वीकृत सड़कों का शुभारंभ होगा। साथ ही 5 नए जिलों में आरसेटी केंद्र की स्थापना की स्वीकृति मिलेगी। कार्यक्रम के पहले भैरूंदा में रोड-शो होगा। सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड शो करेंगे। वहीं सलकनपुर में विजयासन देवी के दर्शन, पूजा-अर्चना भी करेंगे।