गरियाबंद:l जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरियाबंद के मंगल भवन आयोजित आवास मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने आवास मेला में 10 लाभार्थियों को उनके नवनिर्मित आवासों की चाबी सौंपी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल सांसद रूपकुमारी चौधरी विधायक रोहित साहू नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर भी आवास मेला में शामिल हुए।
प्रभारी मंत्री दलायदास बघेल ने आवास मेला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर गरीब को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। छत्तीसगढ़ सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है।प्रधानमंत्री हर गरीब का पक्का मकान का सपना पूरा कर रहे हैं। हमारी सरकार बनते ही हमने अगले दिन 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी। इनमें से आठ लाख मकानों के लिए पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गरियाबंद जिले में 42735 आवास पूर्ण हो गए हैं। नए स्वीकृत आवासों के लिए पहली किस्त भी जारी कर दी गई है।
आवास में घुस और ढिलाई करने वालो अफसरो पर होगी कड़ी कार्यवाही – मंत्री बघेल
आवास मेले में पहुचे जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा अगर आवास के नाम से कोई रिसवत लेता है और उनकी शिकायत होती है तो उन पर कठोर कार्यवाई की जाएगी
श्री बघेल ने कहा कि हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुकून भरा जीवन बिता सके। आर्थिक कठिनाइयों और सीमित आमदनी के कारण गरीब परिवारों को यह केवल सपना ही लगता था। प्रधानमंत्री आवास योजना अब गरीबों के इस सपने को हकीकत में बदल रहा है।
आवास में जिनका नाम छूट गया था ऐसे 24735 परिवारों को शामिल किया गया , वही 20 हज़ार परिवार की आवास स्वीकृति भी हो चुकी है
सांसद रूपकुमारी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना से राज्य के लाखों परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठ रहा है।
प्रधानमंत्री हर गरीब का सपना पुरा कर रहे है- विधायक रोहित साहू
विधायक रोहित साहू ने कहा ग्रामीणों का अपना पक्का घर बनाने का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से पूरा हो रहा है योजना से मिली आर्थिक सहयोग की वजह से ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।मैं आप सभी को बधाई देना चाहता हू और साथ ही हमारे यशस्वी प्रधामनंत्री मोदी जी को धन्यवाद देता हूँ
कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि और आवास योजना के लाभार्थी बड़ी संख्या में आवास मेला में शामिल हुए।