गरियाबंद क्षेत्र में शिकार की तलाश में पहाड़ पर बैठा एक तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ है. तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. शहरी सीमा से सटे इलाकों में तेंदुए की दस्तक की यह पहली घटना नहीं हैं. इससे पहले भी कई बार तेंदुए को शहरी क्षेत्र की सीमा से सटे इलाकों को देखा जा चुका है.
जिला मुख्यालय के अंदर रहवासी क्षेत्र में पिछले दो माह से लगातार दिखा रहा तेंदुआ के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है,वही इस समय चल रहे नौरात्र पर्व के चलते देर तक लोग माता के दर्शन को लेकर घूमते दिख रहे है,साथ ही नगर के पेट्रोल पंप,जेल कालोनी साई मंदिर पैरी नगर और ग्राम मजरकट्टा की और वन विभाग की टीम लगातार गस्त कर लोगो को सतर्क रहने की अपील कर रही है।इसी बीच मंगलवार और बुधवार के देर रात एक बजे पैरी नगर के फिल्टर प्लांट के पीछे पहाड़ के ऊपर एक तेंदुआ को बैठे देखा गया।इसकी जानकारी आग की तरह नगर में फैल गई और नगर के कुछ लोग तेंदुआ देखने की इच्छा से फिल्टर प्लांट के पास टॉर्च लेकर पहुंच गए और तेंदुआ को देखने लगे।गौरतलब है की पिछले कई महीने से तेंदुआ इस क्षेत्र में लगातार दिख रहा है आस पास के लोगो को ये भी कहना है तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ इसी पहाड़ी के आस पास अपना आशियाना बनाये हुआ है पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है की तेंदुआ अकेले है या उसके दो शावक भी, अभी तक इलाके में कोई भी जनहानि नही हुआ।फिर भी वन विभाग की टीम लगातार अपनी ड्यूटी कर लोगो की सुरक्षा में लगे हुए है।