रायपुर। RAIPUR : राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित गोदड़ी वाला धाम में गोदड़ी वाले संत बाबा हरदास राम साहब का 33 वर्षी महोत्सव सुबह 5:00 बजे पल्लव साहब के उपरांत समापन हुआ। जैसा की तीन दिवसीय मेले में 20 से 25000 श्रद्धालुओं ने शिरकत की एवं देवपुरी डूंडा लालपुर फुनडहर के ग्रामीण को भंडारा कराया गया। इस महोत्सव में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महाराष्ट के पूर्व राजयपाल रमेश बैस ने भी बाबा के दरबार में माथा टेक आशीर्वाद लिया। सुबह 5:00 बजे अखंड पाठ साहिब एवं धूनी साहब के साथ में के पल्लव के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।
यह आयोजन महंत श्री देवी दास जी एवं मंत्र श्री अम्मा मीरा देवी जी के द्वारा किया गया इसमें सभी संत महात्मा उपस्थित थे। जनप्रतिनिधि में श्री चंद सुंदरानी, आनंद कुकरेजा, ललित जय सिंह, सुनील कुकरेजा, किशोर आहूजा, अमित जीवन, अचछूमल गावरी, मनुमल पृथ्वीवानी, श्याम रूपरेला, मुरली शादीजा, मुरली केवलानी, पहलाद शादीजा, राजेश वाधवानी, राजेश वासवानी, राजेश गुरुनानी, चेतन तरवानी, राधू सुंदरानी, मोहन सुंदरानी, डॉ गोपाल चावला, राजेश वाधवानी, मोहन तेजवानी ,बसंत कुकरेजा, ओम प्रकाश पंजवानी, सभी मुखी साहब दरबार साहिब पहुंचकर आशिवाद लिया।
जलगांव साहब के ट्रस्टी दयानंद विसरानी विजय दारा ने आगामी 20 21 22 23 अक्टूबर में को जलगांव साहब के बरसी महोत्सव के लिए सबको आमंत्रित किया गया। यह जानकारी हरि इसरानी इंद्र सचदेव इंदु थोरानी अमर गिदवानी सतीश थोरानी दीपक कारा शिवा खूबचंदानी गुरना खूब चंदानी कमल खूबचंदानी श्री खूबचंदानी ने जानकारी दी।