गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार ही हाथियों के बढ़ते आतंकी की खबर सामने आई रही है. वहीं इस बीच गरियाबंद जिले के रिहायशी इलाके में एक हाथी घुस गया है. गरियाबंद में पहली बार एक जंगली हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया। रात 10 बजे के करीब घुटकू नवापारा होते हुए बेहराबुड़ा में घुसा हाथी पहली बार जंगली हाथी को इलाके में देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी हाथी की लोकेशन ,फारेस्ट विभाग मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल मालगांव के नदी से लगे भिलाई ग्राम के खेत पर विचरण कर रहा है. इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है. जिसके बाद से गरियाबंद के वन मंडल की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए है.
गांव में कर रहा विचरण:
इसके साथ ही यहां के आस पास के गांव में मुनादी की जा रही है. दरअसल इस बीच हाथियों का आतंक काफी बढ़ गया है. जिसको देखते हुए वन विभाग ने गरियाबंद के आस पास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक ये तीन हाथीयो के दल का सबसे छोटा हाथी तीन गांवों में विचरण कर रहा है. हालांकि हाथी पर वन मंडल की टीम ने अपनी नजर बनाई हुई है.
जानकारी के मुताबिक गांव वालो ने हाथी को देखा था। मौके पर पहुंचे वन और पुलिस टीम के 15 से ज्यादा कर्मचारी
सूचना मिलते ही फॉरेस्ट के कर्मचारी हाथी मित्र के साथ मौके पर पहुंचे। हाथी मित्र की टीम भीड़ को समझाने में जुट गई। गांव में कोटवार से लोगों को हाथी के पास नहीं जाने की चेतावनी भी दी गई।