राजनांदगांव। CG NEWS : शहर के कृषि उपज मंडी परिसर स्थित शुभम के मार्ट में खाद्य विभाग की टीम ने दबिश देते हुए खाद्य सामग्री का सैंपल जांच के लिए भेजा है। गुणवत्ता हीन सामग्री को लेकर ग्राहक की शिकायत के बाद विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। दरअसल ग्राहक हरीश सोनवानी ने शुभम के मार्ट से भंडारा प्रसादी के लिए सूजी खरीदा था। जब उन्होंने इस सूजी से हलवा बनाने देखा तो सूजी में ईल्लियां नजर आई। इसके बाद उन्होंने शुभम के मार्ट पहुंचकर मैनेजर से मामले की शिकायत की लेकिन मैनेजर ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। प्रार्थी हरीश सोनवानी का कहना है कि इसके बाद उन्होंने खाद्य विभाग से शिकायत की। मामले की शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम शुभम के मार्ट पहुंची और यहां उन्होंने सूजी का सैंपल लेकर उसे लैब में जांच के लिए भेजा है। इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा सूजी की गुणवत्ता और ईल्लियां मिलने को लेकर शिकायत की गई है। सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। खाद्य विभाग की टीम ने यहां कार्रवाई करते हुए कुछ और खाद्य सामग्रियों के सैंपल रैंडम जांच के लिए लिया है। वहीं ग्राहक को बेचे गए सूजी का सैंपल मैनेजर और ग्राहक की सहमति से सील बंद करते हुए जांच के लिए रायपुर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।