बेमेतरा। CG NEWS : पखवाड़े भर से ग्राम पथर्रा में ऐथेनॉल प्लांट लगने का विरोध जारी है। इस बीच ग्राम मुलमुला, भैंसा, भंसुली, झिरिया सहित आसपास के गांव के सरपंच जिला कार्यालय कलेक्टोरेट पहुंचे। जहाँ मुलमुला में पोल्ट्री फार्म और ग्राम भैंसा में स्थित ऐथेनॉल प्लांट के बदबू से परेशान होने वाली समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया है। गांव से आए सरपंचों ने जिला प्रशासन को नारियल सुपारी देकर गाँव मे आकर 24 घंटे का वक़्त गुज़ारने के लिए आमंत्रित किया है। वही ग्रामीणों की आमंत्रण को स्वीकार कर एसडीएम बेमेतरा घनश्याम सिंह तंवर ने गांव में आकर वहां की वस्तु स्थिति और हालात को समझने का आश्वासन दिया है।