रायगढ़।CG NEWS : क्षेत्र के किसानों के सामने एक बार फिर बिजली कटौती से आफत खड़ी हुई है। कम वोल्टेज होने के कारण विद्युत मोटर जलकर खराब हो रही है और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मोटर बनने में 2 से 3 दिन भी लग रहे हैं। वहीं खेतों की सिंचाई ठीक ढंग से नहीं होने के कारण फसल नुकसान होने की चिंता सताने लगी है। आक्रोशित किसानों ने लो वोल्टेज एवं मनमानी कटौती दूर करने की मांग की है। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में 24 घंटे में महज कुछ घंटे ही बिजली मिल रही है। बिजली आपूर्ति के नाम पर घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है। बिजली आने जाने का कोई समय निश्चित नहीं है । आपूर्ति होती भी है तो कम वोल्टेज के कारण उसका कोई मतलब नहीं होता । इसके चलते दुकानदार, और घरों में भी रहने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसान विद्युत अधिकारियों से समस्या समाधान करने की मांग की है । विदित हो कि क्षेत्र में इन दोनों धान की फसल में धान निकालने वाली है और ऐसी स्थिति में पानी की समस्या से किसान जूझ रहे हैं । किसी भी तरह से किसान पानी की व्यवस्था करने में लगे हैं । लेकिन विद्युत विभाग किसानों की समस्या पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण किसान फसल बचाने के लिए काफी प्रयासरत हैं।