बिलासपुर | CG: न्यायधानी में पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि हाईवे में वाहन की चपेट में आने से कई गौवंश घायल तो कई की मौत हो रही है। रात के समय वाहन चालकों को सड़कों पर बैठी गाय नजर नहीं आते जिसकी वजह से देखा जा रहा है कि सड़कों पर यह घटना लगातार बढ़ रही है।
इसे देखते हुए अब प्रशासनिक स्तर पर मवेशियों की रक्षा के लिए एक अनोखी पहल की गई है। नगर निगम के द्वारा शहर में अभियान चलाकर सड़कों पर मौजूद मवेशियों को कांजी हाउस भेजा जा रहा है। हाईवे पर मौजूद मवेशियों की रक्षा के लिए अब शासन प्रशासन वाहन चालक को मविशी नजर आए इसके लिए सभी मवेशियों के गले में रेडियम का बेल्ट लगाने की तैयारी है।
इससे सड़कों पर अगर मवेशी मौजूद है तो वाहन चालक को दूर से ही नजर आ जाएंगे जिससे वे सावधानी पूर्वक वाहन चला सकेंगे। शहरों में तो अभियान चलाकर व्यवस्था बना ली जा रही है लेकिन हाईवे पर यह व्यवस्था करना मुमकिन नहीं है जिसके मद्देनजर अब रेडियम के माध्यम से इस पर रोकथाम लगाने की कोशिश की गई है।
हालांकि पिछले कुछ समय की बात करें तो मवेशियों की सड़क दुर्घटना से होने वाली मौत में कुछ कमी आई है अब इन रेडियम के लग जाने के बाद उम्मीद है कि इस पर और कमी आएगी और मवेशियों की रक्षा भी हो सकेगी।