उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा दूसरे दिन भी भड़क गई। झड़प के दौरान एक युवक की हत्या के अगले दिन यानी आज फिर से हिंसा भड़क गई है। सोमवार की सुबह एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडों के साथ सड़क पर निकल आए। यहां एक दुकान, कार के साथ ही शोरूम के बाहर खड़ी बाइक में भीड़ ने आग लगा दी। प्रदर्शकारियों ने शव की अंत्येष्टि से मना कर दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। डीएम और एसपी खुद उतरकर दंगाइयों को काबू करने में जुटी हैं।बहराइच के महसी तहसील के महराजगंज बाजार इलाके में हुए दंगे में मरे हुए व्यक्ति की अंत्येष्टि करने से परिवार वालों ने मना किया। तहसील परिसर में शव रख कर प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग का अभी पता नहीं चल सका है। सुबह एक बार फिर से हिंसा और आगजनी का दौर शुरू हो गया।
हिंसा में प्रशासनिक अधिकारियों के घायल होने की खबर भी है। इस दौरान प्रभावित इलाके की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज के साथ ही आंसूगैस के गोले भी छोड़े हैं। गौरतलब है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरा बवाल के बाद एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई।