दिग्गज एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की सौतेली बहन के तौर पर पूजा भट्ट को जाना जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं अपने बेबाक अंदाज को लेकर आए दिन वह चर्चा का विषय बनी रहती हैं। फिलहाल मुंबई मेट्रो में भजन-कीर्तन का एक वायरल वीडियो देख पूजा का मिजाज बिगड़ गया है और उन्होंने सार्वजनिक जगह पर इस तरह के कामों के लिए मिलने वाली अनुमति पर आपत्ति जताई है।
read more: VIRAL VIDEO : रामलीला में बार बालाओं का अश्लील डांस, रावण के सामने लगाएं ठुमके
4 अक्टूबर को आधी रात में पूजा भट्ट ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल एक ट्वीट को री ट्वीट किया है, जिसमें वो वीडियो भी शामिल है, जो मुंबई मेट्रो में लोगों की भारी भीड़ के भजन-कीर्तन का है। ये लोग मेट्रो में जय श्री राम नाम का भजन गाते हुए दिखे रहे हैं। इस को लेकर अब सड़क फिल्म एक्ट्रेस ने आपत्ति जताई है और ट्वीट में लिखा है- सार्वजनिक स्थल पर ऐसा करना कितना उचित है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि ये हिंदुत्व पॉप है, क्रिसमस कैरोल है या फिर कोई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर है। पब्लिक पैलेस का इस तरह का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता और न ही ये जायय है। मुझे समझ नहीं आता कि इनको कैसे परमिशन मिल जाती है और अधिकारी कैसे अनुमति दे देते हैं।
पूजा भट्ट की हुई ट्रोलिंग
भजन-कीर्तिन के वायरल वीडियो पर पूजा भट्ट के रिएक्शन से नेटिजंस खुश नहीं हैं और उन्होंने एक्ट्रेस की आलोचना करना शुरू कर दिया है। एक एक्स यूजर ने उनके इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा है- आपने शांतिदूत होने का उदाहरण पेश नहीं किया। क्योंकि आप खुद से अच्छे से जानती हो कि कुछ ही लोग आपकी असहिष्णुता को बर्दाशत करेंगे।