रायपुर। भाजपा नेता अजय रोहरा ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित स्पीकर हाउस में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। भाजपा नेता अजय रोहरा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर छत्तीसगढ़ के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री व वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा नेता अजय रोहरा ने छत्तीसगढ़ के विकास पुरुष, आदरणीय विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी बधाई इसके साथ ही श्री रोहरा ने सोशल मीडिया में डॉ रमन सिंह के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा डॉ साहब आपके कुशल नेतृत्व में प्रदेश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। गरीब, किसान, आदिवासी और महिलाओं के सशक्तिकरण से लेकर बुनियादी ढांचे के विकास तक, आपका योगदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा और हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा,छत्तीसगढ़ के प्रगति और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
डॉ साहब से छत्तीसगढ़ की विकास में नई इबारत लिखी है – अजय रोहरा
यह रमन सिंह की कार्य क्षमता, राजनीतिक परख और सूझबूझ का ही नतीजा रहा कि उन्हें अटल बिहारी सरकार में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री बनाया गया. वे 13 दिसंबर 1999 से 29 जनवरी 2003 तक केंद्रीय मंत्री रहे. 2003 में छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव से पहले रमन सिंह को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गई. रमन सिंह ने बहुत ही कम समय में संगठन का ऐसा मजबूत ढांचा तैयार किया कि नवंबर-दिसंबर में हुए चुनाव में भाजपा ने जबर्दस्त जीत दर्ज की,
भाजपा की जीत के हीरो रहे रमन सिंह ने न केवल पार्टी को जीत दिलाई बल्कि खुद ने भी राजनांदगांव सीट पर भारी मतों से विजयश्री हासिल की. पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया. और फिर 7 दिसंबर 2003 का वह ऐतिहासिक दिन आया, जब डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और 15 वर्षों तक लगतार डॉ. रमन सिंह रहे और छत्तीसगढ़ के विकास में नई इबारत लिखा
विदित हो कि 15 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का जन्मदिन है। इस विशेष अवसर पर पूर्व संध्या से ही जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देने जन सैलाब उमड़ पड़ा है।