राजनांदगांव। CG BREAKING : बीते दिनों मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया के विमान को एक हैकर के द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मामले में मुंबई पुलिस राजनांदगांव पहुंची है और इस मामले में शहर के सनसीटी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग से पूछताछ कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG BREAKING : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होगा चुनाव, काउंटिंग इस दिन, चुनाव आयोग ने किया ऐलान
बता दें फ्लाईट को बम से उड़ाने की धमकी मामले में मुंबई पुलिस की पांच सदस्यीय टीम ने राजनांदगांव शहर के सनसिटी कालोनी में दबिश दी है। धमकी देने नाबालिग के पिता मोबाइल और कम्प्यूटर कारोबार से जुडे़ हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम ने लैपटॉप , मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और आरोपी की कार को जब्त कर लिया है। नाबालिक युवक ने X सोशल साइट पर धमकी दिया था। जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर खलबली मचा गई थी।
नाबालिग द्वारा बम की धमकी देने से फ्लाइट नंबर AI 119 मुंबई से न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट का दिल्ली एयरपोर्ट में इमरजेन्सी लैंडिग करानी पड़ी थी। इस मामले की जांच के दौरान मुंबई पुलिस कमिश्नर ने विशेष जांच टीम बनाई थी। इस टीम की कमांड 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी, मुंबई पुलिस के डीएसपी एयरपोर्ट मनीष कलवानिया कर रहे है। जस्टिन द्वारा जी नाबालिक युवक से पूछताछ की जारी है उसके खिलाफ पहले भी एक दो अन्य मामले दर्ज है। नाबालिग पर इससे पहले भी किसी ट्रेन को उड़ाने की धमकी का भी आरोप है।