बीजापुर। Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ब्लॉकवासी परेशान है. वहीं आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवापल्ली में इलाज के अभाव में 4 साल के मासूम की मौत हो गई, बताया जाता है कि परिजन बच्चे कों लेकर अस्पताल लाये थे लेकिन अस्पताल में ना डॉक्टर थे, ना ही नर्स, आधे घंटे से ज्यादा इंतजार करते करते बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इन्हें भी पढ़ें : Madhya Pradesh : फ्लैट में घुसकर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, बेडरूम में मिली लाश
अब इस पर एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिर सवाल उठ रहें है. CHC आवापल्ली में अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां 4 साल के मासूम हरीश की ईलाज नहीं मिलने से मौत हो गई है. उइका सोमलू अपने बच्चे के साथ सुबह 8 बजे पहुंचा आवापल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां स्टॉफ और डॉक्टर्स नहीं मिले, जिससे ईलाज के आभाव में बच्चे की मौत हो गई, अब सवाल ये है की अस्पताल में इस तरह की लापरवाही से मौत के लिए जिम्मेदार कौन है?