नवीन सोनी, कांकेर। Kanker News : कांकेर जिले के ग्राम पंचायत मचांदुर में रेत खदान को लेकर सरपंच सचिव द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. पहले ग्राम सभा में रेत खदान के लिए जो प्रस्ताव पारित किया गया था, उसे बदलने के लिए सरपंच, सचिव ने दूसरी बार ग्राम सभा का आयोजन ही नहीं कराया और बिना ग्राम सभा के ही प्रस्ताव रजिस्टर में फर्जी प्रस्ताव बना हस्ताक्षर कर भेज दिया.
ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी मिली तो मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी के पास की गई. जांच में सरपंच सचिव पंचायती राज अधिनियम के उल्लंघन में दोषी पाए गए. ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की है. ग्रामीणों का कहना कि सरपंच एवं सचिव के कार्य से ग्राम में माहौल बेहद खराब है. अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.