रायपुर। Raipur Breaking: छत्तीसगढ़ कॉलेज में आयोजित मेगा जॉब फेयर में बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगारों ने हिस्सा लिया। रोजगार की तलाश में पहुंचे युवक-युवतियों और महिलाओं ने अपना पंजीयन करवाने के लिए सुबह से ही कतार में लगना शुरू कर दिया। पंजीयन की प्रक्रिया आज दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी, जिसके बाद 17 अक्टूबर को इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी।
इस मेगा जॉब फेयर में विभिन्न सेक्टरों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है, जहां उन्हें अपने कौशल के आधार पर नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। आयोजन स्थल पर रोजगार प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे भारी भीड़ उमड़ रही है।
– पंजीयन के बाद 17 अक्टूबर को इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी।
– विभिन्न सेक्टरों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
– बड़ी संख्या में महिलाएं और युवक-युवतियां पहुंचीं।
समय
– पंजीयन की प्रक्रिया आज दोपहर 3 बजे तक चलेगी।
आयोजकों के अनुसार, इस मेगा जॉब फेयर का उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों के साथ जोड़कर रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है