यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड यानी यूआईआईसी (UIIC) ने प्रशासनिक अधिकारियों (AO) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 अक्तूबर से शुरू हो गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इंश्योरेंस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
read more: CG JOB NEWS : शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए मेगा जाॅब फेयर का आयोजन, ऑफलाइन होगा पंजीयन, 7 हजार से अधिक पदों पर की जाएगी भर्तियां
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 30 सितंबर 2024 तक 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उसके बाद इंटरव्यू राउंड होगा. इसके लिए लिखित परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले तो उम्मीदवार यूआईआईसी की आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर जाकर करियर सेक्शन के अंतर्गत भर्ती टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘प्रशासनिक अधिकारी (स्केल I)- जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट 2024 की भर्ती’ लिंक देखें और उसपर क्लिक करें.
- फिर जरूरी डिटेल्स के साथ खुद को रजिस्टर्ड करें और एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं.
- अब लॉगिन करें और फिर आवेदन प्रक्रिया जारी रखें और जरूरी डिटेल्स सही-सही भरें.
- दिशा-निर्देशों के मुताबिक फोटो और साइन अपलोड करें.
- आवेदन पत्र की समीक्षा करें और शुल्क का भुगतान करें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.