आरंग। ARANG BREAKING : नियमों के विरुद्ध आरंग में संचालित साई हॉस्पिटल और राव पॉलीक्लिनिक पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के आदेश के बाद आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने तहसीलदार सीता शुक्ला के नेतृत्व में टीम भेजकर कार्रवाई की है। टीम में बीएमओ डॉ विजय लक्ष्मी अनंत, सीएमओ शीतल चंद्रवंशी और थाना प्रभारी राजेश सिंह शामिल थे।
इन्हें भी पढ़ें : ARANG NEWS : राहुल गांधी के हिन्दू विरोधी बयान पर बड़के भाजपाई, भाजयुमों समोदा मण्डल ने जलाया राहुल गांधी का पुतला
04 साल से मरीजों का इलाज कर रहा था झोलाछाप डॉक्टर
बता दें साई हॉस्पिटल पर कुछ समय पहले कार्रवाई होने के बाद संचालक राजू साहू नाम बदलकर हॉस्पिटल का संचालन कर रहा था। साथ ही नेताजी चौक स्थित राव पॉलीक्लिनिक का भी संचालक था। साई हॉस्पिटल को सील करने के बाद जब टीम राव पॉलीक्लिनिक पहुंची तो वहां मरीजों का गलत तरीके से इलाज किया जा रहा था। हैरानी की बात ये रही कि राव पॉलीक्लिनिक में झोलाछाप डॉक्टर ऐश्वर्य प्रताप सिंह पिछले 04 साल से मरीजों का इलाज कर रहा था। झोलाछाप डॉक्टर ऐश्वर्य सिंह के पास किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं था।
आरंग तहसीलदार ने झोलाछाप डॉक्टर ऐश्वर्य सिंह को जमकर फटकार लगाते हुए उसे क्लिनिक से बाहर निकाल दिया। संचालक राजू साहू और ऐश्वर्य प्रताप सिंह दोनों दोनों के कारण आरंग में कुछ मरीजों की जान भी जा चुकी है, जिनके परिजन भी आज कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।
इन्हें भी पढ़ें : Minor raped in Arang : आरंग में 12 साल की बच्ची से रेप, पड़ोसी युवक ने किया हैवानियत, गिरफ्तार
जांच के दौरान साईं हॉस्पिटल में पाई गई गंभीर लापरवाही और गड़बड़ी
आपको बता दें कि साई हॉस्पिटल और नेताजी चौक स्थित राव पॉलीक्लिनिक में गड़बड़ी की शिकायत पर पिछले महीने तहसीलदार सीता शुक्ला और बीएमओ डॉ. विजय लक्ष्मी अनंत ने निरीक्षण किया था। जांच के दौरान साईं हॉस्पिटल में गंभीर लापरवाही और गड़बड़ी सामने आई थी। इसके बाद हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया था लेकिन हॉस्पिटल के अवैध कार्यों में माहिर संचालक राजू साहू ने साई हॉस्पिटल का नाम ही बदल दिया और राव मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से हॉस्पिटल को शुरू कर दिया।