रायपुर | CG: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड जिसे CGSOS कहा जाता है. इस स्टेट ओपन स्कूल ने अपने बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है. क्लास दसवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड लेगा. टाइम टेबल के मुताबिक क्लास 10वीं की परीक्षाएं 11 नवंबर से शुरू होंगी और 27 नवंबर को खत्म होंगी. जबकि क्लास 12वीं की परीक्षाएं 11 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक चलेंगी.
कहां से प्राप्त करें टाइमटेबल? : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के विद्यार्थी और परीक्षार्थी राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. यहां पर वह अपने परीक्षा से जुड़े टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं. इससे जुड़े सभी नियम भी परीक्षार्थी हासिल कर सकते हैं. यहां से जानकारी हासिल करने के बाद विद्यार्थी अपनी परीक्षा की भी तैयारी कर सकते हैं.
परीक्षा की तारीख और समय के बारे में जानिए
CGSOS की बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो यह 11 नवंबर से शुरू हो रही है और 27 नवंबर तक चलेंगी. 11 से 27 नवंबर तक क्लास 10th का एग्जाम होगा. जबकि क्लास 12वीं का एग्जाम 11 से 26 नवंबर तक होगा. इन परीक्षाओं के समय की बात करें तो यह निर्धारित टाइमिंग के तहत प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.45 बजे तक होंगी. जो भी परीक्षार्थी हैं उन्हें निर्धारित तिथि के अंदर सुबह साढ़े आठ बजे अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा. इसके बाद सुबह 8 बजकर 40 मिनट तक पेपर बंट जाएगा. उसके बाद सुबह 8:45 से सुबह 11:45 तक परीक्षार्थियों को पूरी परीक्षा देनी होगी.