हफीज़ खान, राजनांदगांव। CG NEWS : आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावास में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और घेराव का आयोजन किया। इस दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी आंदोलन में शामिल हुए।
आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संगठन द्वारा श्रम सम्मान राशि देने, 6 माह से बकाया वेतन भुगतान सहित वेतन निर्धारण की मांग की तीन प्रमुख मांगों के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन और घेराव का आयोजन किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धन्नुलाल देवांगन ने कहा कि संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन, घेराव और रैली का आयोजन किया गया था। प्रदर्शन के दौरान ही प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए बुलाया गया जिसमें वेतन निर्धारण प्रक्रिया के लिए समिति गठन किया गया है। समिति द्वारा पत्र कर्मचारियों के दस्तावेज की जांच पश्चात वेतन निर्धारण किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ साल से बकाया श्रम सम्मान निधि की राशि का भुगतान भी दीपावली पूर्व किए जाने का आश्वासन मिला है।
प्रदर्शन को लेकर संगठन के संयुक्त जिला अध्यक्ष प्रमोद सिन्हा ने कहा कि राजनांदगांव में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन भुगतान हो रहा है लेकिन मानपुर-मोहला जिले और खैरागढ़ जिले के कर्मचारियों को 6 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है।
आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों द्वारा आयोजित किए गए इस धरना प्रदर्शन के दौरान ठोस आश्वासन मिलने के बाद संगठन के कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया है। वहीं ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द वेतन भुगतान और श्रम सम्मान राशि देने की मांग की है। इस प्रदर्शन में तीन जिले के कर्मचारी शामिल हुए।