जांजगीर-चाम्पा। CG NEWS : जिले से करीब 30 किलोमीटर दूर पहाड़ों के उपर विराजी मां बाना दाई के मंदिर में नवरात्र का पर्व अलग की तरीके से मनाया जाता है। सभी शक्तिस्थलों में 3 अक्टूबर से क्वांर नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है लेकिन बाना दाई इस मंदिर में पंचमी तिथी से नवरात्र की शुरुआत हुई है। इस प्राचीन मंदिर को लेकर कई तरह की किवदंतिया है। सोमवार से मां के मंदिर में सर्व मनोकामना दीप प्रज्जवलित किया गया था। बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में लोग यहां दूर-दूर से ज्योत जलवाते हैं। इस वर्ष भी जांजगीर-चाम्पा जिले के अलावा आसपास के कई जिलों के लोग दीप प्रचलित कर पूजा करने नवरात्र के पहले दिन पहुंच थे। प्राचीन देवी मंदिर है इसकी स्थापना पर लेकर कोई उल्लेख इतिहास के पन्नों में नहीं मिलता यहां के मूल निवासियों के लिए कई पीढियां यह मंदिर श्रद्धा व आस्था का प्रतीक है इस मंदिर में नवरात्र बनाने की अपनी अलग ही परंपरा चली आ रही है, आज बाना में क्वार नवरात्रि का विसर्जन का कार्यक्रम पुरे ग्राम वासियों के सहयोग से धूमधाम से मनाया गया।