CG NEWS : सक्ती जिले के जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत, आने वाले ग्राम पंचायत चोरतेला में तालाब पार के किनारे लगे हरे बड़े फलदार पेड़ों को काटने वाले सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने डभरा तहसीलदार से लिखित शिकायत किया है। उनकी मांग है कि बिना अनुमति के हरे – भरे वृक्षों को काटने वाले सरपंच के ऊपर कड़ी से खड़े कार्रवाई की जाए। इनका आरोप है कि सरपंच द्वारा तालाब पार में लगे हरे भरे वृक्षों को काटकर वहां सपाट मैदान बना दिया गया है। जहां पर असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा बैठकर आए दिन शराब पीने का अड्डा बना दिया गया है। वही तालाब में नहाने आते जाते समय महिलाओं को विशेष परेशानी होती है। मोहल्ले वासीयों का कहना है की सरपंच द्वारा अवैध तरीके से आम, नीम ,बाबुल जैसे कई अन्य उपयोगी पेड़ों को काटा गया है। अब वहां पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा कर वहां पर नशाखोरी की जाती है। जिससे गांव व मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है। इस पर उचित कार्रवाई के लिए आज ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार को अवगत कराई गई है। अब देखना होगा की डभरा तहसीलदार संबंधित सरपंच के ऊपर आगे क्या कार्रवाई करते हैं!