CRIME NEWS : मध्यप्रदेश के इंदौर के एक रिटायर्ड हाईकोर्ट जज के साथ ऑनलाइन फूड सप्लायर कंपनी स्विगी के ऑर्डर को कैंसल करना भारी पड़ गया, जहां सात सौ रुपए के रिफंड के लिए जज ने गूगल से स्विगी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और कॉल लगाते ही ठग ने एनी डेस्क लिंक के माध्यम से जज के खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिए।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : सूरजपुर डबल मर्डर: कुलदीप साहू सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, हत्याकांड में NSUI अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी भी शामिल..
दरअसल, इंदौर शहर में रहने वाले एक हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ने ऑनलाइन फूड सप्लायर स्विगी से खाने का एक ऑर्डर किया, जिसे कुछ देर बाद उन्होंने कैंसल करना चाहा लेकिन जब ऑर्डर कैंसल नहीं हुआ तो उन्होंने गूगल से स्विगी का नंबर सर्च किया और कस्टमर केयर से उन्होंने बात की जिसके बाद कस्टमर केयर ने उन्हें एक लिंक दी जिस पर क्लिक करने पर उनके मोबाइल में ऐनी डेस्क ऐप्स डाउनलोड हो गई ओर ठग ने ऐनी डेस्क ऐप्स के माध्यम से जज के मोबाइल को हैक कर उनके खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिए। जिसकी शिकायत जज ने क्राइम ब्रांच में की है जहां क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।