हफीज़ खान, राजनांदगांव। Rajnandgaon News : जिले के विभिन्न ढाबों में अवैध शराब बिक्री और समय अवधि के बाद भी शहर के अधिकांश बार के संचालन मामले को लेकर जनता कांग्रेस द्वारा पुलिस अधीक्षक और आबकारी अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने आज अपने ज्ञापन के माध्यम से जिला आबकारी अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए कहा है कि जिले के विभिन्न ढाबों और शहर के अधिकांश बार देर रात तक खुले हुए हैं, जहां शराब परोसी जा रही है। जनता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मिलाप कुमार और युवा संगठन अध्यक्ष बिलाल खान ने कहा कि ढाबा में खुलेआम शराब पिलाई जा रही है। वहीं निर्धारित समय से अधिक देरी तक शहर में संचालित बार भी खुले हुए हैं जहां देर रात तक लोगों को शराब परोसी जा रही है। उन्होंने इस मामले में आबकारी अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।
अवैध शराब के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दो दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं किए जाने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।